उत्तराखंड : 83.21 लाख मतदाता 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कर सकेंगे मतदान
देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड में प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। उत्तराखंड में पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 83,21,207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि प्रदेश में चुनाव के लिए 11729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान देने का विकल्प दिया जाएगा। मतदाता 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे।
20 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 27 मार्च तकचलेगी। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तो 30 मार्च को उम्मीदवार नाम वापसी ले सकेंगे। इसके बाद 19 अप्रैल को चुनाव होगा और चार जून को परिणाम आएंगे।
मतदाताओं पर एक नजर-
पुरुष - 4308904
महिला - 4012006
युवा (18-19) - 145220
थर्ड जेंडर - 297
सर्विस मतदाता- 93357
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।