चुनाव प्रशिक्षण में 73 कार्मिक अनुपस्थित, 1667 ने समझी बारीकियां

चुनाव प्रशिक्षण में 73 कार्मिक अनुपस्थित, 1667 ने समझी बारीकियां
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव प्रशिक्षण में 73 कार्मिक अनुपस्थित, 1667 ने समझी बारीकियां


देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के प्रेक्षागृह में आयोजित पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंगलवार को मास्टर ट्रेनर विक्रम सिंह ने प्रशिक्षण दिया। दूसरे दिन 1740 में से 1667 पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि 73 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव को बोझ न समझें बल्कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सफल बनाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों से वोट देने की अपील की। उन्होंने मॉक पोल समय से पूर्ण करने और निर्वाचन प्रक्रिया समय से शुरू करने का निर्देश दिया। वहीं नोडल अधिकारी झरना कमठान ने कार्मिकों को उनके दायित्वों एवं जिम्मेदारियों को बारीकी से समझाया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story