बर्फबारी से चमोली जिले के 68 गांव प्रभावित, सबसे अधिक जोशीमठ में असर

बर्फबारी से चमोली जिले के 68 गांव प्रभावित, सबसे अधिक जोशीमठ में असर
WhatsApp Channel Join Now
बर्फबारी से चमोली जिले के 68 गांव प्रभावित, सबसे अधिक जोशीमठ में असर


गोपेश्वर, 05 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले में शुक्रवार की रात्रि से लेकर सोमवार की दोपहर तक ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई बर्फबारी से जिले के 68 गांव प्रभावित हुए है। इन गांवों में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से सबसे अधिक जोशीमठ ब्लाॅक के 17 गांव प्रभावित हुए हैं।

जिले में शुक्रवार की रात्रि से लेकर सोमवार तक जमकर बारिश और बर्फबारी हुई है। इससे जिले में शीतलहर चल रही है। सोमवार को अपराह्न बाद हल्की से धूप निकलने के बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। दूर दराज के गांवों में हुई बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घरों में ही फंस कर रह गये है। अब जब मौसम ने कुछ करवट बदली है तो लोगों को भी राहत मिली है।

चमोली जिले के इन गांवों में हुई है जम कर बर्फबारी-

चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के पांडुकेश्वर, पूर्णा, बदरीनाथ, नीती, रेगड़ी, औली, मलारी, तपोवन, हनुमान चट्टी, बामणी गांव, लोंग, लाता, द्रोणागिरी, कागा, डुमक, कलगोठ शामिल है जबकि दशोली के बमियाला, अनसूया, पाणा, ईराणी, झींझी, धार कुमाला में भी बर्फ जमी हुई है। पोखरी ब्लाॅक के मोहनखाल, गैरसैण के दिवालीखाल, भरारीसैण, जंगल चट्टी, कुलियापाणी, घनियाल, फरकंडे, मेहरगांव, सिलपाटा, धारगेर, गेर, मरोडा, आंद्रपा, पांचाली, पजियाडा, थराली के ग्वालदम, मुंदोली, जैनबिष्ट, नलधुरा, डंुगरी, तलवाडी, थराली, देवाल, घेस बलाण, वाण, लोहजंग, रतगांव, कुराड तथा घाट के सुतोल, कनेाल, गेरी, बूरा, पडेरगांव, घुनी, रामणी, पगना, लुतंरा, चरबंग, जोखना, स्यारी, बंगाली, सरपाणी, उस्तोली शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story