बिछने थे 65 एमएम के पाइप, बिछा दिए 40 एमएम, ईई ने दिए हटाने के आदेश

बिछने थे 65 एमएम के पाइप, बिछा दिए 40 एमएम, ईई ने दिए हटाने के आदेश
WhatsApp Channel Join Now
बिछने थे 65 एमएम के पाइप, बिछा दिए 40 एमएम, ईई ने दिए हटाने के आदेश


गोपेश्वर, 11 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल तहसील मुख्यालय के लिए बन रही पेयजल योजना मानकों के अनुरूप नहीं बन रही है। पेयजल लाइन में 65 एमएम के पाइप बिछाये जाने थे, लेकिन ठेकेदार ने 40 एमएम के बिछा दिए।

इसको लेकर जनप्रतिनिधियों में जल निगम के खिलाफ आक्रोश बना है। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर ईई ने लाइन को उखाड़ कर 65 एमएम लाइन को बिछाने के आदेश सहायक अभियंता को दिए हैं।

गौरतलब है कि तहसील देवाल बाजार में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए हनीगाड से देवाल के लिए दो करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से साढे छह किलोमीटर की लाइन जल निगम की ओर से ठेकेदार के माध्यम से बनाई जा रही है। इंस्टेंट के आधार से स्त्रोत से 65 एमएम लोहे के पाइप बिछाया जाना है, लेकिन ठेकेदार ने 40 एमएम के पाइप बिछा कर आधी लाइन बना दी है।

पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, पूर्व छात्र नेता महावीर बिष्ट, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष कमल गडिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि हनीगाड पेयजल योजना मानकों के अनुरूप नहीं बन रही है। लाइन जगह-जगह पर ओपन है। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार हनीगाड से रिजर्व टैंक कलियाधार तक 65 एमएम के पाइप बिछाए जाने थे, लेकिन ठेकेदार की ओर से 40 एमएम के पाइप बिछाये जा रहे हैं, इस लाइन से 36 हजार की आबादी को पानी उपलब्ध कराना है। जनप्रतिनिधियों ने इस बात शिकायत जल निगम के अधिशासी अभियंता गोपेश्वर से की है। इस पर अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता को जन प्रतिनिधियों की शिकायत पर पाइप लाइन को उखाड़ कर 65 एमएम के पाइप बिछाने के निर्देश दिए है।

अभिशासी अभियंता अरुण शाह ने कहा कि शिकायत मिली है। मौके पर जा कर जांच की गयी है। लाइन गलत बिछाई गई है। लाइन को उखाड़ कर 65 एमएम की लाइन को बिछवाने और पाइपों को मानक के तहत मिट्टी में दबाने के आदेश सहायक अभियंता को दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story