कमरे में मृत मिला 60 वर्षीय बुजुर्ग
नैनीताल, 28 जून (हि.स.)। नैनीताल के तल्लीताल थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बुजुर्ग अपने कमरे में म़ृत मिला। मृतक की पहचान नेपाल के मूल निवासी 60 वर्षीय शेर बहादुर के रूप में हुई है।
तल्लीताल पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कृष्णापुर में एक बुजुर्ग अपने कमरे में अचेत हालत में पड़ा है। इस पर तल्लीताल थाने से उप निरीक्षक भावना बिष्ट व चीता आरक्षी अमित गहलौत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक यहां करीब डेढ़-दो वर्ष से अकेला रहता था और मजदूरी करता था। उसका कोई भी अपना यहां नहीं रहता है और नेपाल में भी उसके अपने कोई नहीं हैं। संभवतया वह बीमार था और देखरेख के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई हो। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसके साथी नेपाली मूल के लोगों को सौंपने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान /वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।