संकल्प यात्रा से 584 गांव अब तक लाभान्वित : सीडीओ

संकल्प यात्रा से 584 गांव अब तक लाभान्वित : सीडीओ
WhatsApp Channel Join Now
संकल्प यात्रा से 584 गांव अब तक लाभान्वित : सीडीओ


-सीडीओ बोले यात्रा में जनमानस का प्रतिभाग बढ़ाने को 15 डे आफिसर्स नियुक्त

नई टिहरी, 13 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि यह यात्रा 14वें दिन जनपद के 9 ब्लाकों के 584 गांवों में पहुंच चुकी है। संकल्प यात्रा में अब तक 37116 लोग प्रतिभाग कर चुके है। जिनमें 16947 पुरूष व 19751 महिलायें शामिल हैं। संकल्प यात्रा में अधिकाधिक प्रतिभाग सुनिश्चित करवाने के लिए 15 डे आफिसर्स की भी नियुक्त कर दिए गये हैं।

बुधवार को सीडीओ मनीष कुमार ने जनपद टिहरी गढ़वाल की विकसित भारत संकल्प यात्रा की अब तक की प्रगति आख्या से पत्रकारों को अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में संकल्प यात्रा को लेकर पूरा प्रशासन पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है। बुधवार शाम तक संकल्प यात्र के डाटा जारी करते हुए सीडीओ ने बताया कि बीते 30 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुभारंभ प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल व डीएम मयूर दीक्षित ने आईईसी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ब्लाकों के लिए जिला मुख्यालय से रवाना किया था। तब से लेकर अब तक 418 वीवीआईपी शामिल हो चुके हैं। सुरक्षा बीमा से 866 लोगों और जीवन ज्योति से 94 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। 7986 लोगों को इस दौरान स्वास्थ्य शविर का लाभ दिया गया है। 124 का पीएमयुआई रजिस्ट्रेशन किया गया है।

केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित 783 महिलाओं को सम्मानित किया गया है। 486 छात्रों को सम्मानित किया गया है। 115 स्थानीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। 141 स्थानीय कलाकारों को सम्मान दिया गया है। प्राकृतिक खेती करने वाले 264 काश्तकारों को सम्मान देकर प्रोत्साहित करने का काम किया गया है। 1085 लाभार्थियों के अनुभवों को साझा करने का काम किया गया है। ड्रोन डेमोस्ट्रेशन का कार्य भी संकल्प यात्रा के दौरान किया जायेगा।

सीडीओ ने बताया कि केन्द्र सरकार की संचालित 17 जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक आईसीसी वाहनों की मदद से पहुंचाई जा रही है। योजनाओं से वंचित लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में ये वाहन जा रहे हैं। वहां पर विभाग योजनाओं से संबंधित स्टॉलों के माध्यम से भी केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित मौके पर किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story