नैना गांव के भूमिया मंदिर से 51 किलो की घंटी चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
नैना गांव के भूमिया मंदिर से 51 किलो की घंटी चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश


नैनीताल, 3 सितंबर (हि.स.)। सरोवर नगरी के समीपवर्ती नैना गांव स्थित भूमिया मंदिर से लगभग 51 किलो की घंटी बीती रात चोरी हो गयी। इससे ग्रामीण स्तब्ध हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चोर अब तक क्षेत्र से मोटर साइकिलों की चोरी कर रहे थे। अब वह मंदिरों में रखे सामान को भी निशाना बनाने लगे हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।

आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार सुबह तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोरा से मिलने पुलिस थाने पहुंचे और चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी क्षेत्र में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोगों के घर से गैस सिलेंडर, सौर ऊर्जा लाइट की बैटरियां, मोटर साइकिल और मंदिर में कलश सहित अन्य वस्तुएं चोरी हो चुकी हैं। इनकी लिखित शिकायतें ज्योलीकोट चौकी में दी गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में आज तक गश्त नहीं की गई, जिसके कारण चोरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। उन्होंने थानाध्यक्ष से शीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग की। थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story