हल्द्वानी हिंसा में पांच और गिरफ्तारी, अब्दुल मलिक एवं उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस

हल्द्वानी हिंसा में पांच और गिरफ्तारी, अब्दुल मलिक एवं उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस
WhatsApp Channel Join Now


हल्द्वानी हिंसा में पांच और गिरफ्तारी, अब्दुल मलिक एवं उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस


नैनीताल, 15 फरवरी (हि.स.)। नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में गत 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ कुल गिरफ्तार किए उपद्रवियों की संख्या 42 हो गयी है। वहीं पुलिस ने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि आज 22 वर्षीय मोहम्मद इस्तकार उर्फ जब्बा पुत्र मोहम्मद अल्ताफ निवासी लाईन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे वाली गली, बनभूलपुरा, 29 वर्षीय शरीफ उर्फ पाचा पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी लाइन नंबर 12. न्यू ऐरा स्कूल के पास, बनभूलपुरा, 30 वर्षीय मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी सफदर का बगीचा, बनभूलपुरा व 33 वर्षीय हुकुम रजा पुत्र वाहिद रजा खान निवासी लाइन नंबर 8, हाल निवासी-वारसी कॉलोनी जवाहर नगर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ गिरफ्तार किये गये उपद्रवियों की संख्या 42 हो गयी है। उन्होंने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होने की जानकारी भी दी।

डीएम वंदना पहुंची बनभूलपुरा

गुरुवार शाम जिलाधिकारी वंदना बनभूलपूरा क्षेत्र में पहुंचीं और लाईन नंबर 17, नई बस्ती, गांधीनगर, बनभूलपुरा थाना तथा मलिक के बगीचे के क्षेत्र का जायजा लिया और प्रशासन द्वारा आम जनता को दी जा रही आवश्यक सुविधाओं के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

उधर, आज बनभूलपुरा के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कर्फ्यू में छूट दी गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आवश्यक सामान की खरीदारी की। वहां प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के अलावा हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की है और बोर्ड परीक्षाओं एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं की अनुमति के लिए एडमिट कार्ड को मान्य किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.नवीन जोशी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story