नैनीताल में 49वीं शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न, विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार
नैनीताल, 23 सितंबर (हि.स.)। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में 49वीं शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। स्कूल टीम चैंपियनशिप में क्वींस पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी ने 22 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी 19.5 अंकों के साथ दूसरे और जायसीज पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर 19 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में सर्वाधिक विद्यार्थियों के प्रतिभाग के लिए बिड़ला विद्या मंदिर, सेंट जोजफ स्कूल और वुड ब्रिज स्कूल, भीमताल को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में अंडर-9 वर्ग में तेजस तिवारी 6 अंक के साथ प्रथम, धैर्य बोरा 5 अंक के साथ द्वितीय, आयुष्मान नयाल 4.5 अंक के साथ तृतीय, दक्ष भट्ट और गर्वित जोशी 3.5 अंक के साथ चतुर्थ और पंचम स्थान पर रहे। इसी वर्ग में बालिकाओं में रिभ्या जोशी प्रथम, आदविका साहू द्वितीय और भाविका दुर्गापाल तृतीय स्थान पर रहीं।
अंडर-11 वर्ग में सक्षम दर्शन 5.5 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे, जबकि गुरमीत सिंह और शिखर 5-5 अंक के साथ द्वितीय और तृतीय स्थान पर और बालिकाओं में सम्यकता गुप्ता प्रथम, हरगुन कौर द्वितीय और गुरमान राज कौर तृतीय स्थान पर रहीं।
अंडर-13 वर्ग में श्रेयांशु साहू 6 अंक के साथ प्रथम, कनव गुप्ता 5 अंक के साथ द्वितीय और गर्वित पंत 5 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसी वर्ग में बालिकाओं में सौम्या मेहरा प्रथम, दिव्यांशी पोखरियाल द्वितीय और जननी साह तृतीय, अंडर-15 वर्ग में ध्रुवांश भट्ट 6 अंक के साथ प्रथम, पुष्पेंद्र राज 5 अंक के साथ द्वितीय, प्रखर सक्सेना 5 अंक के साथ तृतीय और वैभव तथा मयंक सिंह चतुर्थ और पंचम स्थान पर तथा बालिकाओं में वर्णिका डालाकोटी प्रथम, प्रियांशी बोरा द्वितीय और तानिया मनराल तृतीय स्थान पर रहीं।
अंडर-18 वर्ग में हर्षित पंत 6 अंक के साथ प्रथम, शुभम पुरोहित 5 अंक के साथ द्वितीय और आरुष सिंह 4 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसी वर्ग में बालिकाओं में जन्य स्लेरिया प्रथम, खुशी कन्नौजिया द्वितीय और श्रेयांशी गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरस्कार वितरण नैनीताल जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष समित टिक्कू, डॉ. सरस्वती खेतवाल, हितेश साह, और शरद तिवारी ने किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्य शेर सिंह बिष्ट, राकेश गुप्ता, आर्बिटर नीरज साह, दिव्यांशु तिवारी, और अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।