पीएमजीएसवाई के चौथे चरण में उत्तराखंड में होगा 474 नए सड़कों का निर्माण, कैबिनेट मंत्री जोशी ने बजट को बताया सर्वस्पर्शी

WhatsApp Channel Join Now
पीएमजीएसवाई के चौथे चरण में उत्तराखंड में होगा 474 नए सड़कों का निर्माण, कैबिनेट मंत्री जोशी ने बजट को बताया सर्वस्पर्शी


देहरादून, 23 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय बजट 2024-25 को देश के समग्र विकास और प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प को मजबूती प्रदान करने वाला बताया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत देशभर में 25,000 ग्रामीण क्षेत्रों को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पीएमजीएसवाई के चरण चार की शुरुआत की भी घोषणा की गई है। सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में उत्तराखंड में 2011 की जनगणना के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों के 250 से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में 1844 किलोमीटर की 474 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह बजट सर्वस्पर्शी बजट है। इसमें युवाओं, अन्नदाता, मातृशक्ति सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का उत्तराखंड के लिए दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं सहित ग्राम्य विकास एवं कृषि क्षेत्र के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story