उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जनपद में 45232 विद्यार्थी पंजीकृत
हरिद्वार, 06 नवंबर(हि.स.)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जनपद हरिद्वार के 45232 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। इन विद्यार्थियों के लिए जनपद में 118 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 16 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 5 केन्द्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गए हैं।
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बुलाई गई बैठक में यह जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल संस्थागत में 12224 बालक, 11839 बालिकाएं और व्यक्तिगत में 452 बालक, 317 बालिकाओं को मिलाकर कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या-24832 है। इण्टरमीडिएट परीक्षा में संस्थागत रूप से 10219 बालक, 8795 बालिकायें तथा व्यक्तिगत रूप से 888 बालक, 498 बालिकाओं को मिलाकर कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या-20400 है।
इन विद्यार्थियों के लिए जनपद में कुल 118 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 101 मिश्रित तथा 17 एकल परीक्षा केन्द्र हैं। इनमें से संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की संख्या-16 और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की संख्या-05 है।
इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी (मा.) आशुतोष भण्डारी, प्रधानाचार्य अर्चना गुप्ता एवं अन्य सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।