आपरेशन कालनेमि : 44 बहरूपी बाबा पकड़े गए

WhatsApp Channel Join Now
आपरेशन कालनेमि : 44 बहरूपी बाबा पकड़े गए


आपरेशन कालनेमि : 44 बहरूपी बाबा पकड़े गए


हरिद्वार, 30 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाया जा रहा ऑपरेशन कालनेमी छद्मवेशधारी बहरूपियों का काल साबित हो रहा है।

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में जनपद में शहर से लेकर देहात तक बाबाओं का भेष धर धर्म को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जनपद के देहात क्षेत्र के अलग अलग थाना क्षेत्रों में आज छापे मार अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत आज 44 ऐसे बहरूपिया बाबाओं को हिरासत में लिया गया है, जो साधु-संतों का भेष धरकर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना व अन्य प्रकार का ढोंग दिखाकर श्रद्धालुओं व आमजन को भ्रमित कर रहे थे।

पुलिस ने मौके पर सभी का सत्यापन किया और जिनके दस्तावेज़ व गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं, उन्हें विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई l

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत आज कोतवाली गंग नहर क्षेत्र में 24, कोतवाली मंगलौर इलाके से 11 , थाना कलियर क्षेत्र में 06, थाना खानपुर इलाके में 01 तथा थाना भगवानपुर क्षेत्र में 02 फ़र्ज़ी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story