वाहनों को भारी पड़ रहा उत्तराखंड का सफर, छह राजमार्ग समेत 41 सड़कें अवरुद्ध
देहरादून, 09 सितंबर (हि.स.)। अरे यार! यहां तो सड़क बंद है, अब क्या करें, कैसे जाएं देर भी हो रही है। आपदा प्रभावित राज्य उत्तराखंड में इन दिनों कुछ ऐसे ही सुनने और देखने को मिल रहा है। मौसम के कहर से भूस्खलन व पहाड़ टूटकर गिरने से राज्य के कई मार्ग आए-दिन अवरुद्ध हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय के साथ खर्च भी बढ़ गया है। अधिक चक्कर लगाना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में सोमवार को कुल 43 मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। 46 मार्ग रविवार को अवरुद्ध थे। यानी कुल 89 अवरुद्ध मार्गों में से 48 मार्गों को सोमवार को खोला गया है। शेष 41 मार्ग अवरुद्ध हैं। इसमें छह राज्य राजमार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग एवं 32 ग्रामीण मार्ग है। उक्त अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए राज्य राजमार्गों पर छह, मुख्य जिला मार्गों पर दो, अन्य जिला मार्गों पर एक व ग्रामीण मार्गों पर 30 कुल 39 मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। मुख्यालय की ओर से अधिशासी अभियंताओं को अवरुद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं और निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।