चमोली जिले के दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई 40 पोलिंग पार्टियां
गोपेश्वर, 17 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए जनपद चमोली के दूरस्थ मतदेय स्थलों की 40 पोलिंग पार्टियों को बुधवार को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया। इनमें बदरीनाथ विधानसभा की आठ, थराली विधानसभा की 18 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा की 14 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं।
चमोली जिले की तीनों विधानसभा में कुल 584 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिसमें से 40 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं, जबकि 544 पोलिंग पार्टियों को गुरुवार को रवाना किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए सभी पोलिंग बूथों पर शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होना है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहित तीनों विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे।
चमोली जिले के इन मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां
बदरीनाथ विधानसभा के जिन दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं उनमें मतदान केंद्र राजकीय जूनियर हाईस्कूल मोल्ठा, राप्रावि जखोला, राप्रावि किमाणा, राप्रावि डुमक, राप्रावि कलगोठ, राप्रावि ईराणी, राप्रावि झींझी, राप्रावि पाणा शामिल हैं।
थराली विधानसभा के अंतर्गत 18 मतदेय स्थलों के लिए दो दिवस पूर्व पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। इनमें मतदान केंद्र राप्रावि भवन प्राणमती, राउमवि कनोल, राप्रावि बडगुना, राप्रावि कफोली मल्ली, राप्रावि बमियाला, राप्रावि पैनगढ़, राइका रतगांव, राप्रावि रतगांव गूंठ, राइका मेलखेत, राप्रावि मानमती, रा.आर्दश प्राथमिक विद्यालय खेता, 176- राप्रावि तोरती, राउमावि हरमल, राप्रावि चोटिंग, राजूहा सौरागाड़ उदयपुर, राप्रावि बलांण, राप्रावि पिनाऊ, राप्रावि भवन बमोटिया शामिल हैं।
इसी प्रकार कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत मतदेय स्थलों के लिए दो दिवस पूर्व पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। इनमें राप्रावि धनपुर, राप्रावि सकण्ड, राप्रावि एण्ड, राप्रावि घतूडा, राप्रावि बारों, राप्रावि चोरडा, राप्रावि मेहरगांव, राप्रावि स्यूणी तल्ली, राप्रावि स्यूणी मल्ली, राप्रावि झूमाखेत, राप्रावि कण्डारीखोड, राप्रावि कुशरानी मल्ली, राप्रावि देवपुरी, राप्रावि नैल शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 584 में से दूरस्थ क्षेत्र की 40 पार्टियों को रवाना किया गया है। बाकी 544 मतदेय स्थलों के लिए 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी। दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को अतिरिक्त रिजर्व ईवीएम भी उपलब्ध कराई गई है। रवानगी के दौरान पोलिंग पार्टियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संयोजन, निवार्चन संबधी प्रपत्र और निर्वाचन दायित्वों के संबंध में ब्रीफ भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।