व्यू प्वाइंट पर फंदे पर लटका मिला 38 वर्षीय रेस्टोरेंट कर्मी
नैनीताल, 07 नवंबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी के स्नो व्यू स्थित व्यू प्वाइंट पर मंगलवार सुबह एक व्यक्ति फंदे पर लटका मिला। इससे वहां सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान महेंद्र लाल पुत्र स्वर्गीय लच्छी राम निवासी पुराना राजभवन स्नो व्यू मल्लीताल के रूप में हुई।
बताया गया है कि 38 वर्षीय महेंद्र लाल घर के पास ही स्नो व्यू स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। बीती शाम भी वह काम पर था और इसके बाद घर चला गया था। मंगलवार सुबह वह स्नोव्यू में व्यू प्वाइंट के शेड की छत पर लगी लोहे की रॉड पर प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।
मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक अविनाश मौर्य ने बताया कि मृतक अविवाहित था। उसके पिता नहीं हैं और भाई की भी कुछ समय पूर्व मृत्यु हो गयी थी। वह अकेला था। पोस्टमॉर्टम के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता चल पायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।