उदयन शालिनी फेलोशिप के लिए 35 छात्राओं का चयन

WhatsApp Channel Join Now
उदयन शालिनी फेलोशिप के लिए 35 छात्राओं का चयन


हरिद्वार, 31 अगस्त (हि.स.)। उदयन शालिनी फैलोशिप के लिए हरिद्वार की 35 छात्राओं का चयन हुआ है। शनिवार को चयनित छात्राओं का उदयन शालिनी ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया।

उदयन शालिनी फैलोशिप की संस्थापक और ट्रस्टी डॉ किरण मोदी ने फैलोशिप प्रोग्राम से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि उदयन केयर दिल्ली की एक पंजीकृत संस्था है जो छात्राओं को फेलोशिप और शैक्षिक मार्गदर्शन देती है। डॉ किरण मोदी ने फेलोशिप प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि वे उदयन ट्रस्ट की सभी गतिविधियों में हिस्सा लें। इस अवसर पर यूएसएफ फेलोशिप कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वाति मिश्रा ने बालिकाओ को गरिमापूर्ण महिला बनने के लिए प्रोत्साहित किया। मुकेश जोशी यूएसएफ के एसोसिएट डायरेक्टर ने उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम की सभी गतिविधियां बताई और माता पिता को बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। समझ में हरिद्वार चैप्टर की प्रमुख रूपल अरोड़ा , संध्या वैद (कोर टीम सदस्य), सचिन ठाकुर यूएसएफ (कोर टीम सदस्य), दीपा कार्यक्रम संचालक और सिमरन सहायक कार्यक्रम संचालक, पूर्व व नवीन उदयन शालिनी फैलोशिप पा रही छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story