31 और कालनेमियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now




हरिद्वार, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश भर में चलाए जा रहे आपरेशन कालनेमि के तहत नगर कोतवाली व कनखल पुलिस ने 31 बहुरूपिए बाबाओं को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस ने 27 व कनखल पुलिस ने 4 फर्जी बाबाओं को दबोचा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में सरकार आपरेशन कालनेमि चला रही है। इसी के तहत कार्यवाही करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने सीसीआर चौक व हर की पैडी क्षेत्र से 27 बेहरुपी बाबाओं को हिरासत में लिया।

पकड़े गए आरोपितों के नाम पते प्रवीण कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी गुडगांव अर्जुननगर हरियाणा हाल पता श्याम फ्रूट की ठेली चिन्मय डिग्री कालेज शिवालिक नगर हरिद्वार, सुनील कुमार पुत्र बुधीलाल निवासी पोस्ट मुक्का थाना बगर जिला चित्रकूटीउ.प्र., प्रेमकुमार रुच्क जौसचकाम निवा, सिरसा हरियाणा हाल पता अलकनन्दा घाट हरिद्वार, जोगिन्द्र बिन पुत्र महादेव बिन निवासी सलाह बस्ती बेगूसराय थाना सरलाही बिहार, नरेश सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी बिडोरी थाना पिलखवा गाजियाबाद उप्र आदि को पकड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story