आग लगने से 30 झुग्गियां जलकर राख, गृहस्थी नष्ट

आग लगने से 30 झुग्गियां जलकर राख, गृहस्थी नष्ट
WhatsApp Channel Join Now
आग लगने से 30 झुग्गियां जलकर राख, गृहस्थी नष्ट


देहरादून, 29 अप्रैल (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंद गढ़ क्षेत्र के खुडबुड़ा में सोमवार को आग लगने से 30 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस दौरान कुछ घरेलू सिलेंडर फटने से आग इतनी भयानक थी कि आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

भीषण आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। गनीमत थी कि झुग्गी के अंदर कोई नहीं फंसा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि कबाड़ बीनने वाले बच्चों ने कुछ तार आदि जलाई थी, जिस कारण ये हादसा हो गया। फायर सर्विस की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक 30 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थीं। आगजनी से गरीब परिवारों के लिए संकट खड़े हो गए हैं। गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख होने से उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है। खाने-पीने और रहने के साथ शरीर ढकने के कपड़े भी जल चुके हैं। शासन-प्रशासन से सहायता की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story