पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ तीन शातिर आरोपितों को किया तड़ीपार
हरिद्वार, 06 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में बुग्गावाला पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट के तीन आरोपितों को 30 दिन के लिये जिला बदर किया गया l
बुग्गावाला के उप निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि इन आरोपितों को ढोल मुनादी के साथ सहारनपुर सीमा पर छोड़ा गया व हिदायत दी गई कि 30 दिनों तक जिला हरिद्वार की सीमा के अंदर प्रवेश न करें।
जिला बदर किये गये गुंडागिरी, शराब तस्करी, व सट्टे की खाई बड़ी के आरोपितों में चकरेश नि रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार, राजेश नि बंजारेवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार व तेजपाल नि बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार शामिल हैं।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।