सीओ ट्रैफिक सहित तीन पुलिस कर्मचारियों को मिला सम्मान

सीओ ट्रैफिक सहित तीन पुलिस कर्मचारियों को मिला सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
सीओ ट्रैफिक सहित तीन पुलिस कर्मचारियों को मिला सम्मान


हरिद्वार,18 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए हरिद्वार के तीन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अल्पसंख्यक आयोग की ओर से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सीओ यातायात राकेश रावत, कांस्टेबल उमेश सिंह व महिला कांस्टेबल नीलम जोशी को सम्मानित किया गया।

पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के कल्याण एवं उनके हितों की रक्षा हेतु जन जागरूकता अभियान चलाकर सरकार द्वारा चलाए गए विकास कार्यों एवं उनके अधिकारों के बारे में बताया। साथ ही पीड़ितों के शिकायती प्रार्थना पत्रों का निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई गई।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story