सिलेंडर फटने से महिला समेत तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now
सिलेंडर फटने से महिला समेत तीन घायल


हरिद्वार, 16 अक्टूबर (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की गणेश विहार कॉलोनी की गली नम्बर 4 के एक मकान में गैस सिलिंडर फटने से घर में मौजूद महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से समीपवर्ती भूमानन्द अस्पताल में भिजवाया। सूचना मिलते ही पहुंचे दमकल कर्मियों ने सिलिंडर को बाहर निकालकर मौके पर स्थिति काबू की।

सीतापुर की गणेश विहार कालोनी की गली नम्बर चार में अनिल अग्रवाल के घर में अचानक गैस सिलिंडर फट गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घर में मौजूद अनिल के बच्चे और पत्नी घायल हो गए। घायलों की पहचान संकेत, अनिकेत व गीता के तौर पर हुई है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है तथा दमकल कर्मियों ने सिलेंडर को घर से निकलकर निष्प्रभावी कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story