दिल्ली से लापता तीन नाबालिग बच्चियां हरिद्वार में मिलीं

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली से लापता तीन नाबालिग बच्चियां हरिद्वार में मिलीं


दिल्ली से लापता तीन नाबालिग बच्चियां हरिद्वार में मिलीं


हरिद्वार, 23 सितंबर (हि.स.)। राजकीय रेलवे पुलिस ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लावारिस घूम रहीं तीन नाबालिग बच्चियों को बरामद किया है। पूछताछ के बाद पता चला कि तीनों दिल्ली से बिना बताए हरिद्वार आई थीं। इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली के सागरपुर थाने में दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे सरिता डोभाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन हरिद्वार के टिकट घर के पास 03 नाबालिग बच्चियां जिनकी उम्र 11 से 13 वर्ष थी, लावारिस घूमती हुई मिलीं। जिनसे पूछताछ करते हुए जानकारी की गई तो उक्त तीनों बालिकाएं थाना-सागरपुर, दिल्ली के इंदिरा पार्क से घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। इस संबंध में थाना सागरपुर दिल्ली में अभियोग पंजीकृत है। इंदिरा पार्क से लापता तीनों नाबालिग बच्चियों को सकुशल उनके परिजनों के सपुर्द किया गया। उक्त बालिकाओं की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस का आभार जाााया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story