स्कूटियों से चरस की तस्करी करते 3 गिरफ्तार

स्कूटियों से चरस की तस्करी करते 3 गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
स्कूटियों से चरस की तस्करी करते 3 गिरफ्तार


नैनीताल, 27 मार्च (हि.स.)। तल्लीताल थाना क्षेत्र में 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, और उनके विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

तल्लीताल के थाना पुलिस ने ज्योलीकोट के आम पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 2 स्कूटियों पर सवार 3 व्यक्तियों को 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले में पकड़े गये नियाज खान पुत्र गुलाम खान निवासी बनभूलपुरा के कब्जे से 950 ग्राम, मो. मोबीन पुत्र तस्लीम अहमद निवासी बनभूलपुरा के कब्जे से 350 ग्राम और सब्बू अली निवासी बनभूलपुरा के कब्जे से 400 ग्राम चरस बरामद की गयी।

तीनों के विरुद्ध थाना तल्लीताल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उनकी स्कूटी संख्या यूके04एए-0501 और यूके04एई-0369 को भी जब्त कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story