खुलेआम जाम गटक रहे 28 नशेड़ी दबोचे, चेतावनी के साथ किया गया चालान
हरिद्वार, 28 दिसम्बर (हि.स.)। सड़क किनारे सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ थाना श्यामपुर पुलिस ने अभियान चलाकर 28 नशेड़ियों को दबोचा और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देकर उनका चालान किया।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में चौकी लालढांग और चंडी घाट क्षेत्रांतर्गत कांगड़ी मुख्य हाई-वे पर स्थित होटल ढाबे, शराब के ठेके के आसपास, चिडियापुर में स्थित ढाबों के पास सड़क किनारे खुले में शराब पीने वाले कुल 28 व्यक्तियों को दबोचा गया। इस दौरान गिरफ्त में आए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 9500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इन सभी को चेतावनी दी गई कि भविष्य में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते या हुड़दंग मचाते मिले तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।