मानसखंड विशेष रेलगाड़ी से पहुंचे गुजरात, महाराष्ट्र और पुणे के 276 यात्रियों ने किया कैंची धाम व नैना देवी के दर्शन

मानसखंड विशेष रेलगाड़ी से पहुंचे गुजरात, महाराष्ट्र और पुणे के 276 यात्रियों ने किया कैंची धाम व नैना देवी के दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
मानसखंड विशेष रेलगाड़ी से पहुंचे गुजरात, महाराष्ट्र और पुणे के 276 यात्रियों ने किया कैंची धाम व नैना देवी के दर्शन


नैनीताल, 25 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून और आईआरसीटीसी के सहयोग से उत्तराखंड में मानसखंड विशेष रेलगाड़ी से गुजरात, महाराष्ट्र और पुणे के कुल 276 यात्री कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर पहुंचे हैं।

यात्रियों ने गुरुवार को नैनीताल जनपद के प्रसिद्ध कैंची धाम में आध्यात्मिक गुरु बाबा नीब करौरी के और नैनीताल में नगर की आराध्य देवी माता नैनादेवी के मंदिर के दर्शन किये। इस दौरन उन्होंन नैनीताल नगर का भ्रमण भी किया और नैनीताल तथा यहां के धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त की और यहां आकर मन को काफी शांति मिलने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story