कुमाऊं विवि के 18वें दीक्षांत समारोह के लिये 25 समितियों का गठन

कुमाऊं विवि के 18वें दीक्षांत समारोह के लिये 25 समितियों का गठन
WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं विवि के 18वें दीक्षांत समारोह के लिये 25 समितियों का गठन


नैनीताल, 29 दिसंबर (हि.स.)। अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती मना रहे कुमाऊं विश्वविद्यालय के आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। शुक्रवार को डीएसबी परिसर में निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न कार्यों के लिए 25 समितियों का गठन किया गया।

ये समितियां वन्दे मातरम् एवं राष्ट्रीय गान के लिए डॉ. गगन होठी को संयोजक, अतिथि आवास व्यवस्था समिति में प्रो. दिव्या उपाध्याय, अनुशासन व्यवस्था कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट, बैनर, बैज एवं बुके समिति डॉ. विजय कुमार, प्रो. संजय पंत, भोजन व्यवस्था समिति, साज सज्जा एवं पंडाल समिति प्रो. जीतराम, गाउन वितरण समिति डॉ. शिवांगी चन्याल, स्थान व्यवस्था समिति प्रो. एलएस लोधियाल, निमंत्रण पत्र प्रकाशन एवं वितरण समिति प्रो. ललित तिवारी, विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार समिति कुलसचिव दिनेश चंद्रा, मेकअप समिति प्रो. चित्रा पांडे, परिवहन व्यवस्था समिति प्रो. पद्म बिष्ट, फोटोग्राफी एवं वीडियो एलबम समिति डॉ. रितेश साह, वीआईपी गाउन व्यवस्था समिति प्रो. आरसी जोशी, गार्ड ऑफ आर्नर समिति प्रो. एचसीएस बिष्ट, उपाधि समिति परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, उपाधि जांच समिति प्रो. चन्द्रकला रावत की अध्यक्षता में होगी। जबकि शैक्षिक शोभायात्रा संचालन समिति में समस्त संकायाध्यक्षों को रखा गया है।

बैठक में प्रो. जीतराम, प्रो..चन्द्रकला रावत, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. गगन होठी, सहायक लेखाधिकारी एसएस किरोला, अभियंता अतुल कुमार, सुरेश आर्या इत्यादि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story