आईआईटी रुड़की में हुआ 24वां दीक्षांत समारोह

WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी रुड़की में हुआ 24वां दीक्षांत समारोह


हरिद्वार, 27 जुलाई (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) रुड़की का 24वां दीक्षांत समारोह संस्थान की गौरवमयी परम्परा के अनुसार मनाया गया जिसमें संस्थान एवं उसके स्नातकों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। समारोह में कुल 2513 छात्रों को उपधियां प्रदान की गयी जिनमें 1931 पुरुष और 582 महिलाओं ने विभिन्न विषयों में अपनी उपाधि प्राप्त की। दीक्षांत भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीओजी के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने की तथा संस्थान के निदेशक प्रो. केके पंत ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें संस्थान की शानदार उपलब्धियों और दूरदर्शी दृष्टिकोण का उल्लेख किया गया।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नैसकॉम की अध्यक्षा देबजानी घोष ने सभी स्नातकों को बधाई देते हुए कहा कि याद रखें आपके साथ आपके शिक्षकजनों और परिजनों की कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून ने आपको इस मंजिल तक पहुंचाया है। सुश्री घोष ने कहा कि मुझ विश्वास है कि आपने यहां जो ज्ञान और कौशल प्राप्त किया है, वह आपके भविष्य की सभी चुनौतियों का सामना करने के सभी प्रयासों में आपकी सहायता करेगा। आज आप आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्रों की एक प्रतिष्ठित परंपरा में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि याद रखें, यह आप की यात्रा की शुरुआत है और दुनिया आपके नवाचारों एवं नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रही है। वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए, आईआईटी के निदेशक प्रो केके पंत ने कहा कि 148 पेटेंट प्राप्त करना और इसकी क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग को 369वें से 335वें स्थान पर पहुंचाना शामिल है। प्रो. पंत ने लगातार चौथे वर्ष भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) से सर्वाधिक नवोन्वेषी संस्थान का पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ एवं हरित परिसर का पुरस्कार प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया।

बॉक्स समाचार

24वें दीक्षांत समारोह के पदक विजेता

रुड़की। 24वें दीक्षांत समारोह में बीटेक करने वाले पांच छात्रों को विभिन्न स्वर्ण पदक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनमें सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार कंप्यूटर विज्ञान एव अभियांत्रिकी के छात्र अंचित्य नाथ को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी के छात्र पार्थ सार्थी मिश्रा को निदेशक स्वर्ण पदक, राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक पुरस्कार कंप्यूटर विज्ञान एव अभियांत्रिकी के उज्जवल कुमार दुबे, संस्थान रजत पदक पुरस्कार कंप्यूटर विज्ञान एव अभियांत्रिकी के अक्षत अग्रवाल को प्रदान किया गया तथा पांचवा संस्थान कांस्य पदक पुरस्कार एकीकृत एमटेक, भू-भौतिकीय प्रौद्योगिकी की रिद्धम सदाना को प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story