राजकीय पॉलीटेक्निक के 24 विद्यार्थी एनसीसी की नेवल यूनिट के लिये चयनित
नैनीताल, 18 सितंबर (हि.स.)। राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में बुधवार को संस्था के एनसीसी नेवल प्लाटून में नए कैडेटों का नामांकन किया गया। पंजीकरण की प्रक्रिया 5 उत्तराखंड नेवल बटालियन के कमान अधिकारी भारतीय नौसेना के कैप्टन चंदर विजय नेगी के निर्देशन और पर्यवेक्षण में आयोजित हुई। पंजीकरण के दौरान इच्छुक विद्यार्थियों ने दौड़, पुशअप और सिटअप जैसी शारीरिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। इस प्रक्रिया के दौरान पेटी अधिकारी मुकेश कुमार आर्या और वरिष्ठ एनसीसी कैडेट्स ने सहयोग प्रदान किया।
कमान अधिकारी कैप्टन चंदर विजय नेगी की संस्तुति पर कुल 24 विद्यार्थियों का एनसीसी नेवल के लिए नामांकन किया गया, जिसमें 18 छात्र और 6 छात्राएं सम्मिलित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।