भाजपा के लिए खास बन गई है 22 तारीख, जानें महत्व
-देवभूमि पर हरिद्वार से नामांकन की शुरुआत करेगी भारतीय जनता पार्टी
-धर्म और राजनीति को मिलाने में माहिर भाजपा चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश में
देहरादून, 21 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में धर्म और राजनीति को मिलाने में माहिर भाजपा चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश में है। दरअसल, उत्तराखंड में प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वहीं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित समय सीमा में ही भाजपा ने नामांकन के लिए अपना अलग तारीख तय किया है, वह है 22 तारीख यानी 22 मार्च। यही नहीं, भाजपा देवभूमि पर नामांकन की शुरुआत भी हरिद्वार यानी हरि के द्वार से करेगी।
22 जनवरी 2024 श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होने से 22 जनवरी इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो चुका है तो वहीं भाजपा के लिए 22 तारीख खास बन गई है। माना जा रहा है कि भाजपा ने देवभूमि उत्तराखंड में नामांकन की तारीख को इसी वजह से चुना है, ताकि यहां से सबको संदेश दिया जा सके। वैसे शिव और राम का नाता सभी जानते हैं। 'भगवान शिव' राम के इष्ट एवं 'राम' शिव के इष्ट हैं।
ये है निर्धारित तिथियां
भाजपा ने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथियां पहले ही तय कर दी है। नामांकन 22 से 27 मार्च के मध्य होंगे। सभी उम्मीदवारों के नामांकन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य नेता उपस्थित रहेंगे। पौड़ी में गढ़वाल संसदीय सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी के नामांकन के समय केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के भी मौजूद रहने की संभावना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार 22 मार्च को अल्मोड़ा सीट से उम्मीदवार अजय टम्टा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसी दिन हरिद्वार से उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की से आनलाइन नामांकन पत्र भरेंगे और फिर 23 मार्च को वह ऑफलाइन भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।