शराब पीकर हुड़दंग करने वाले दो वाहन चालक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
शराब पीकर हुड़दंग करने वाले दो वाहन चालक गिरफ्तार


नैनीताल, 29 दिसंबर (हि.स.)। शराबियों के खिलाफ नैनीताल पुलिस का कड़ा रुख जारी है। पिछले दिनों शराब पीकर वाहन चलाने वाले कई वाहन चालकों को खासकर नैनीताल की खैरना चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके वाहनों को सीज करने के साथ उनके लाइसेंस निरस्त करने की भी संस्तुति की गयी है। अब नैनीताल की खैरना पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग कर शांति भंग करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात खैरना स्थित रानीखेत पुल के पास भारी वाहनों का डायवर्जन कराने वाली योजना का पालन कराए जाने के दौरान दो ट्रक चालक शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा करने लगे। ऐसे में शांति व्यवस्था भंग किये जाने पर खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने वाहन चालकों विक्की अधिकारी पुत्र नंदन सिंह अधिकारी निवासी ग्राम जाख पोस्ट रातीघाट व भरत बिष्ट पुत्र चतुर सिंह बिष्ट वर्ष निवासी रामगढ़ को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story