चमनलाल कॉलेज के दो कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

चमनलाल कॉलेज के दो कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
WhatsApp Channel Join Now
चमनलाल कॉलेज के दो कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व


चमनलाल कॉलेज के दो कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व






हरिद्वार, 23 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार के लंढौरा स्थित चमनलाल महाविद्यालय के दो कैडेट दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों कैडेट कई चरणों से गुजरकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

चमनलाल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज के दो सीनियर कैडेट नवीन कुमार और ऋषभ सोदाई 26 जनवरी को दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होंगे। दोनों कैडेट एनसीसी की 84 बटालियन और उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों कैडेट विभिन्न चरणों से गुजरते हुए फाइनल टीम का हिस्सा बने हैं।

एनसीसी अधिकारी डॉ. अपर्णा शर्मा के अनुसार, इस साल कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने आर्मी कैंप में भाग लेने के अलावा पर्वतारोहण का प्रशिक्षण भी हासिल किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में एनसीसी बटालियन, निदेशालय और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने से केडेटों के उत्साह में वृद्धि होगी।

महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कैडेटों की इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने अन्य केडेट से भी दोनों से प्रेरणा लेने को कहा। प्रबंध समिति के सचिव अरुण हरित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का राजपथ की परेड तक पहुंचना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story