स्ट्रीट वेंडर्स की पहली वेंडिंग जोन का होगा सौंदर्यीकरण

स्ट्रीट वेंडर्स की पहली वेंडिंग जोन का होगा सौंदर्यीकरण
WhatsApp Channel Join Now
स्ट्रीट वेंडर्स की पहली वेंडिंग जोन का होगा सौंदर्यीकरण


हरिद्वार,18 नवंबर(हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर हरिद्वार नगर निगम द्वारा रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए बनाए गए प्रथम वेंडिंग जोन चंडी चौराहा मार्ग का सौंदर्य करण किया जाएगा। सौंदर्यीकरण के वास्ते शनिवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारी, ठेकेदार व अन्य संबंधित कर्मचारियों ने निरीक्षण किया।स्ट्रीट वेंडर्स काफी समय से सौंदर्यीकरण की मांग कर रहे थे।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा सौंदर्य करण में वेंडिंग जोन को सम्मलित किया जाना प्रशंसा का विषय है। उन्होंने बताया कि प्रथम वेंडिंग जोन के विकास कार्यों सोलर लाइट, टाइल्स , सीसीटीवी कैमरे, हरियाली के लिए गमले आदि कार्य किए जायेंगे। वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों ने उत्तराखंड सरकार के साथ रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण व नगर निगम प्रशासन का आभार जताया है।

निरीक्षण के मौके पर लघु व्यापारियों में श्रीमती सुमन गुप्ता, मोहनलाल, मनोज कुमार, जय सिंह बिष्ट, महेंद्र सैनी, चंदन सिंह रावत, ओमप्रकाश कालियान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

Share this story