राज्यपाल ने 19वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का किया शुभारम्भ
नैनीताल, 07 जून (हि.स.)। नैनीताल राजभवन के गोल्फ क्लब द्वारा आयोजित 19वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू हो गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने टी-ऑफ कर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारम्भ किया।
तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देश भर के 121 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन छह महिलाओं, चार सुपर वेटरन यानी 75 से अधिक उम्र के एवं आठ जूनियर गोल्फरों सहित कुल 55 गोल्फर 18 होल के लिये खेले। राज्यपाल ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आए इन गोल्फरों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौंदर्य अपने आप में अलग है। देश के विभिन्न भागों से यहां आने वाले खिलाड़ी गोल्फ खेलने के साथ ही उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता यहां के पर्यटन स्थलों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश एवं विदेश से यहां गोल्फर आएं और यहां खेलने के साथ-साथ यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लें।
राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ टूर्नामेंट में सात वर्ष के बच्चे और 75 वर्ष से ऊपर तक के सुपर वेटरन और 11 महिला गोल्फर भी खेल रहे हैं जिससे टूर्नामेंट की रोचकता बढ़ी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यहां से निकलने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शुभारंभ के अवसर पर राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, अपर सचिव स्वाति भदौरिया, एसएसपी पीएन मीणा, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, गोल्फ कैप्टन सेवानिवृत्त कर्नल विवेक भट्ट सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, टूर्नामेंट के प्रायोजक, सह प्रायोजक, संस्थानों के प्रतिनिधि और गोल्फर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।