पांच लाख रुपये का 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
पांच लाख रुपये का 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा


नैनीताल, 22 अगस्त (हि.स.)। वन विभाग की टीम ने ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर ले जाया जा रहा 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा है। इस लीसे की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। हालांकि वाहन चालक फरार हो गया।

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रानीबाग में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने यूके04सीए-5958 नंबर के एक ट्रक को रुकने का इशारा किया, तो ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका। इस पर टीम ने पीछा किया तो चालक ट्रक को कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें एक गुप्त केबिन मिला, जिसमें 192 टिन लीसा भरा हुआ था। टीम ने इस लीसे को जब्त कर लिया।

प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि पहाड़ में कहीं से भी वन उपज की तस्करी होने की स्थितियों के लिये रानीबाग चौकी पर 24 घंटे कार्मिकों की तैनाती कर वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही सूचना तंत्र को भी मजबूत किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story