भिक्षा नहीं शिक्षा दो अभियान के तहत 17 बच्चे चिह्नित
हरिद्वार,16 मार्च (हि.स.)। ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने शिक्षा से वंचित 17 बच्चों को चिह्नित किया है। इन्हें नए सत्र के लिए विद्यालयों में दाखिला दिलाया गया है।
पुलिस ने भिक्षा नहीं शिक्षा दो के तहत शिक्षा से वंचित 17 बच्चे चिह्नित किए। एसएसपी के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम रूड़की में चिह्नीकरण कार्य कर रही है। एएचटीयू की टीम ने रामपुर रुड़की क्षेत्र केे शिक्षा से वंचित 17 बच्चों का पता लगाया है। बच्चों का दाखिला राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर रुड़की में कराया गया। यह बच्चे इस क्षेत्र में सड़कों पर भिक्षा मांगते थे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।