168 नशीले कैप्सूल के साथ अबुल हसन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 13 दिसंबर (हि.स.)। लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में अवैध नशीली दवाओं का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है। लगातार पुलिस कार्रवाई के बावजूद नशा तस्कर अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फतेहपुर-चुनार वाले रास्ते पर शनिवार काे चेकिंग के दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया।

आरोपित की पहचान अबुल हसन पुत्र अल्लाह रक्खा, निवासी दरगाहपुर, थाना कोतवाली लक्सर के रूप में हुई है। अबुलके कब्जे से 168 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस अब बरामद नशीले कैप्सूलों के स्रोत की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लक्सर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story