1606 पीठासीन अधिकारियों को मिला चुनाव प्रशिक्षण, तीसरे दिन भी 69 कार्मिक अनुपस्थित

1606 पीठासीन अधिकारियों को मिला चुनाव प्रशिक्षण, तीसरे दिन भी 69 कार्मिक अनुपस्थित
WhatsApp Channel Join Now
1606 पीठासीन अधिकारियों को मिला चुनाव प्रशिक्षण, तीसरे दिन भी 69 कार्मिक अनुपस्थित


1606 पीठासीन अधिकारियों को मिला चुनाव प्रशिक्षण, तीसरे दिन भी 69 कार्मिक अनुपस्थित


देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष कराने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के प्रेक्षागृह में आयोजित पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को मास्टर ट्रेनर विक्रम सिंह ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 1675 में से 1606 कार्मिक उपस्थित थे। जबकि 69 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी कार्मि और स्वीप झरना कमठान ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की गलती के लिए कोई स्थान नहीं है, इसलिए सभी कार्मिक प्रशिक्षण की बारीकियों को ध्यान से सुनें और अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों से मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें और मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story