150 किलो गौ मांस बरामद, एक महिला गिरफ्तार

150 किलो गौ मांस बरामद, एक महिला गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
150 किलो गौ मांस बरामद, एक महिला गिरफ्तार


हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। भगवानपुर पुलिस ने गौ वंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 150 किलोग्राम गौमांस बरामद किया है।

भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि इकराम पुत्र असगर निवासी छापुर थाना भगवानपुर, शावेज पुत्र भोटा और मोहतसिम निवासीगण सिकंदरपुर साथ मिलकर इकराम के मकान ग्राम छापुर में गौकशी कर मांस को बेच रहे हैं। पुलिस टीम की ओर से ग्राम छापुर में इकराम पुत्र असगर निवासी छापुर के घर के पास पहुंचे तो पुलिसवालों को अपनी ओर आता देख तीनों आरोपित मौके से भाग गये। मौके से 150 किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण बरामद हुआ। मौके पर पुलिस टीम की ओर से एक अभियुक्ता महिला निवासी ग्राम छापुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को पकड़ा गया।

तीनों आरोपितों (1) इकराम पुत्र असगर निवासी ग्राम छापुर थाना भगवानपुर (2) शावेज पुत्र भोटा (3) मोहतसिम उर्फ भोटा निवासीगण सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार मौके से फरार हो गये। उपरोक्त के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story