नरेन्द्रनगर विधानसभा की 15 पोलिंग पार्टियां रवाना
- शेष सभी 948 पोलिंग पार्टियां गुरुवार को होंगी रवाना
नई टिहरी, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में बुधवार को गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत नरेन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 15 मतदान पार्टियों ने वितरण स्थल जिला पंचायत से ईवीएम, वीवीपैट और निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर मतदेय स्थलों के लिए रवानगी की। मतदान पार्टियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनसे जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने की अपील की।
बुधवार को रवाना की गईं मतदान पार्टियों में बूथ 139 राप्रावि तलाई की मतदान पार्टी मुख्य मोटर मार्ग से सबसे अधिक 7 किमी की पैदल दूरी तय कर मतदेय स्थल तक पहुंचेगी। बूथ संख्या 30 राप्रावि कुखूई तल्ली की पार्टी 5 किमी की पैदल दूरी तय करेगी, जबकि अन्य पार्टियां 100 मीटर से साढ़े तीन किमी की दूरी तय करेंगी।
इसके अलावा 18 अप्रैल को कुल 948 मतदान पार्टियां वितरण स्थल, नगर पालिका परिषद व जिला पंचायत से अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी। इनमें टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत घनसाली (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 159, प्रतापनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 147, टिहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 153 तथा धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र की 184 मतदान पार्टियों के साथ ही गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, देवप्रयाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 148 और नरेन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 157 मतदान पार्टियां शामिल रहेंगी।
इनके साथ ही रिजर्व पार्टियां भी मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके साथ ही 18 अप्रैल को मतदान के लिए रवानगी करने वाली जनपद की सभी 6 विधानसभाओं की 948 मतदान पार्टियों को निर्वाचन सामग्री का वितरण बुधवार को ही कर दिया गया है, जबकि ईवीएम 18 अप्रैल को वितरण स्थल से प्रदान की जायेगी। निर्वाचन सामग्री वितरण के लिए विधानसभा वार 10-10 टेबल लगाई गईं।
मतदान स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान मोबाइल ले जाना वर्जित होगा। इस दौरान मतदान करते हुए सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर कार्रवाई की जायेगी।
पत्रकारों से बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी हाल में चुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता को भंग नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए सभी को सख्त हिदायत दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।