उत्तरकाशी में स्कूली बच्चाें के लिए 15 बसाें का संचालन शुरू

WhatsApp Channel Join Now
उत्तरकाशी में स्कूली बच्चाें के लिए 15 बसाें का संचालन शुरू


उत्तरकाशी, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से खनिज न्यास मद से सरकारी स्कूलों को मिली 15 बसे सुचारू होने लगी है। इनमें से भटवाड़ी ब्लॉक में तीन, नौगांव में पांच,

डुंडा में तीन, चिन्यालीसौड़ और मोरी एक-एक, पुरोला में दो बसों का संचालन

किया गया है।

मंगलवार को राजकीय प्राथमिक गांधी विद्यामंदिर उत्तरकाशी के नौनिहाल मुख्य बाजार, ज्ञानसू, तिलोथ आदि वार्डों से पहली बार निशुल्क सरकारी बस से स्कूल पहुंचे तो विद्यालय में भटवाड़ी ब्लॉक के प्रभारी बीआरसी रामप्रकाश रावत, बीना भट्ट, सुनीता सेमल्टी, जशोदा गुसाईं, निर्मला कोटला आदि ने उनका फूल मालाओं से

जोरदार स्वागत किया है।

बता दें कि सीमांत जिले में खनिज न्यास से मद लगभग तीन करोड़ की लागत से 15 बसें खरीदी गई थी। इन बसों को उत्तरकाशी जिले के उत्कृष्ट आदर्श विद्यालयों के लिए प्रत्येक विकासखण्ड के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने

हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

उधर खण्ड शिक्षा अधिकारी अधिकारी भटवाड़ी श्रीमती हर्षा रावत ने बताया कि विकास खंड भटवाड़ी की तीनों बसों का शुभारम्भ कर दिया है।

वहीं नगरपालिका चिन्यालीसौड़ में बीते सोमवार को नन्हें मुन्ने बच्चों को घर से विद्यालय तक लाने हेतु दी गई बस को नगर मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती व जिला उपाध्यक्ष विजय बडोनी के द्वारा पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर हरी झंडी देकर इस महत्वपूर्ण बस सेवा को प्रारंभ किया । उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य परमिला भंडारी, शशि गुसाई, जीत लाल, बिजेंद्र कोहली सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे है।

जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि जनपद के सभी कलस्टर विद्यालयों में परिवहन सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 बसों का फ्लैग ऑफ किया था। अब सभी क्लस्टर विद्यालयों में बस सेवा शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए इन बसों की सुविधा उपलब्ध होने से उनके विद्यालय आवागमन में समय की बचत होगी और पठन-पाठन में उन्हें अधिक सुविधा प्राप्त होगी। यह कदम न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में सहायक होगा बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story