14 वर्षीय बालिका को पुलिस टीम ने खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया

14 वर्षीय बालिका को पुलिस टीम ने खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया
WhatsApp Channel Join Now
14 वर्षीय बालिका को पुलिस टीम ने खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया


14 वर्षीय बालिका को पुलिस टीम ने खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया


देहरादून, 26 मई (हि.स.)। दून पुलिस ने 14 वर्षीय गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ऑपरेशन स्माइल टीम ने यह जानकारी रविवार को दी।

स्माइल टीम ने बताया कि रामपुरकला चोई बस्ती थाना सहसपुर के एक परिवार की छोटी बहन घर से चली गयी थी, जिससे वह बहुत परेशान था। उसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन बहन के न मिलने पर उन्होंने थाना सहसपुर में तहरीर दी। इस पर थाना सहसपुर में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

आपरेशन स्माइल टीम ने गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद किया। बालिका ने बताया कि वह अपने मामा के यहां रांची झारखंड जाना चाहती थी, लेकिन घर वाले नहीं भेज रहे थे तो वह बिना बताए घर से रांची के लिए निकल गई थी। वह सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर गलती से अमृतसर की ट्रेन में बैठकर अमृतसर पहुंच गई और डर के कारण इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को नहीं दी थी। इसके बाद टीम ने परिजनों को बालिका के सकुशल बरामदगी की सूचना दी और उन्हें थाना सहसपुर बुलाकर बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपनी बालिका को सकुशल पाकर उन्होंने दून पुलिस का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story