14 विद्यार्थियों को मिली एक-एक हजार रुपये की चारुचंद्र पांडे स्मृति छात्रवृत्ति

WhatsApp Channel Join Now
14 विद्यार्थियों को मिली एक-एक हजार रुपये की चारुचंद्र पांडे स्मृति छात्रवृत्ति


नैनीताल, 06 मई (हि.स.)। नगर के अटल आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को 18वीं चारुचंद्र पांडे स्मृति छात्रवृत्ति प्रधानाचार्या रेखा नेगी के हाथों 14 लाभार्थियों को वितरित की गयी।

इस वर्ष यह छात्रवृत्ति भूमि नेगी, हिमानी पांडे, चेतना जोशी, काजल तिवारी, विनीता बिष्ट हर्षिका भंडारी, चेतना जोशी, अब्दुल अली, सुमित चंद्र, हर्षित गुप्ता, कृष ढैला, नितिन नेगी, भूपाल सिंह और गौरी शंकर को दी गयी।

यह छात्रवृत्ति विद्यालय के पूर्वछात्र स्वर्गीय चारुचंद्र पांडे की स्मृति में उनके छोटे भाई सतीश पांडे के देखरेख में प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति के रूप में कक्षा छह से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एक हजार- एक हजार रुपये प्रतिवर्ष की दर से कुल एक लाख 26 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है।

कार्यक्रम में उमा जोशी, रेनू त्रिपाठी, रीता टम्टा, गीता मेहरा, लीलू आर्या, दीपा आर्या, निमिता वर्मा, जयश्री, मीना पाटनी और ज्ञानेश्वर पांडे उपस्थित रहे। संचालन दिनेश त्रिपाठी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story