राज्य सूचना विभाग में 13 कार्मिकों की पदोन्नति

राज्य सूचना विभाग में 13 कार्मिकों की पदोन्नति
WhatsApp Channel Join Now
राज्य सूचना विभाग में 13 कार्मिकों की पदोन्नति


देहरादून, 01 जुलाई (हि.स.)। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड में 13 कार्मिकों की पदोन्नति हुई है। कार्मिकों की पदोन्नति पर उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय) ने सूचना महानिदेशक का आभार जताया है।

संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह बुदियाल ने कहा कि यह अवसर सभी कार्मिकों के लिए उत्साह एवं खुशी का है। संघ के महामंत्री सुरेश चंद्र भट्ट ने कहा कि पदोन्नत हुए कार्मिक विभागीय हित एवं राज्य सरकार के प्रचार-प्रसार में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

पदोन्नत हुए कार्मिकों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद पर जगदीश पटवाल, वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक पद पर कैलाश सिंह रावत, विजय रावत, गोपाल सिंह, प्रदीप असवाल, अरुण कुमार, मोहम्मद दिलशाद, विदिशा नेगी, माधुरी सेमल्टी, विपिन चन्द्र, संवीक्षक से अनुवादक पद पर संजय कुमार, कनिष्ठ कैमरामैन से कैमरामैन पद पर रूचि जुयाल एवं प्रधान सहायक अतुल कुमार उप्रेती का प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story