महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम हुआ शुरू

महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम हुआ शुरू
WhatsApp Channel Join Now
महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम हुआ शुरू


गोपेश्वर, 06 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले तलवाड़ी महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग और उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत बुधवार से 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय उद्यमियों को स्वयं के उद्यम को प्रारंभ करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में मौजूद असीम संभावनाओं का दोहन उद्यमिता एवं कौशल विकास के प्रशिक्षण के अभाव में संभव नहीं है और वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था के एकीकरण के चलते उद्यमिता महत्वपूर्ण पहल है।

ईडीपी नोडल महाविद्यालय डॉ. शंकर राम ने बताया कि इस प्रशिक्षण के प्रतिभागियों की बाजार, स्वरोजगार, प्रतिस्पर्धा, उद्यमिता कौशल की समझ निखारने के साथ ही लाभदायक व्यावहारिक ज्ञान देना प्रमुख लक्ष्य है।

कार्यक्रम में ईडीपी के मीडिया प्रभारी डॉ. ललित जोशी, डॉ. प्रतिभा आर्य, मनोज कुमार, रजनीश कुमार, अनुज कुमार डॉ. पुष्पा रानी, मोहित उप्रेती, डॉ. कुलदीप जोशी, मुख्य प्रशिक्षक राकेश मैठाणी, जयदीप आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story