सिविल जज मुख्य परीक्षा में 12 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित

सिविल जज मुख्य परीक्षा में 12 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित
WhatsApp Channel Join Now
सिविल जज मुख्य परीक्षा में 12 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित


हरिद्वार,09 दिसंबर(हि. स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में 5 दिन चली उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल परीक्षा (मुख्य) आज हुई। सिविल जज जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए हुई इस परीक्षा में भी 12 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा नियंत्रक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (मुख्य) परीक्षा-2022 का आयोजन 05 दिसम्बर मंगलवार से 09 दिसम्बर, शनिवार तक परीक्षा भवन, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया गया। इस परीक्षा हेतु पंजीकृत कुल 233 अभ्यर्थियों में से 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा 05 दिसंबर से 07 दिसंबर एवं प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 08 से 09 दिसंबर में आयोजित की गई।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story