कुमाऊं मंडल के 118 कनिष्ठ सहायक बने वरिष्ठ सहायक

कुमाऊं मंडल के 118 कनिष्ठ सहायक बने वरिष्ठ सहायक
WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं मंडल के 118 कनिष्ठ सहायक बने वरिष्ठ सहायक


नैनीताल, 28 जून (हि.स.)। कुमाऊं मंडल के प्रारंभिक शिक्षा के अंर्तगत शुक्रवार को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर 118 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से सुगम एवं दुर्गम के विद्यालय आवंटित किये गये। नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा लीलाधर व्यास के निर्देशन से काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित हुई।

इस प्रक्रिया के तहत 126 अभ्यर्थियों की गोपनीय आख्या मांगी गयी थी। इनमें से सात अभ्यर्थियाें की पदोन्नति पर किन्ही कारणों से विचार नहीं किया गया। जबकि अन्य शेष 119 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिये आमंत्रित किया गया। इनमें से एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार शेष सभी 118 कनिष्ठ सहायकों को पदोन्नति दी गयीं और सुगम से दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में नयी नियुक्ति दी गयी। इस प्रक्रिया में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एलएस बिष्ट, गोपाल बिष्ट, कमल फुलारा, संजीव जोशी, कैलाश ढैला, जगमोहन रौतेला, मोहन फर्त्याल, कमलेश नैनवाल, पूरन बिष्ट, एजुकेशन मिनिस्टीरियल ऐसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा, मंत्री हरजीत सिंह, फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र पाडे व सौरभ चंद्र आदि लोग शामिल व मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story