बदरीनाथ विस उपचुनाव: 27 दिव्यांगजनों और 114 वरिष्ठजनों ने किया होम वोटिंग के लिए आवेदन

बदरीनाथ विस उपचुनाव: 27 दिव्यांगजनों और 114 वरिष्ठजनों ने किया होम वोटिंग के लिए आवेदन
WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ विस उपचुनाव: 27 दिव्यांगजनों और 114 वरिष्ठजनों ने किया होम वोटिंग के लिए आवेदन


गोपेश्वर, 28 जून (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में सभी की मतदान सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने 85 प्लस के वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों को होम वोटिंग की सुविधा दी है। विधानसभा उपचुनाव में 27 दिव्यांगजनों और 85 प्लस के 114 वरिष्ठ जनों ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है।

पीजी कॉलेज गोपेश्वर में शुक्रवार को होम वोटिंग के बनायी गयी 25 टीमों के लिए रिजर्व सहित 30 मतदान अधिकारियों, 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 30 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने होम वोटिंग कराने के लिए तैनात सभी टीमों को उनके कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराया और होम वोटिंग कराने की प्रक्रिया और विविध प्रपत्रों के संधारण करने एवं पैकेटिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही मतदान की गोपनीयता विशेष ध्यान रखने को कहा।

इस दौरान सहायक नोडल ट्रेनिंग आनन्द सिंह, अभिनव नौटियाल, एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण, दिगपाल रावत, खीम सिंह कंडारी, के.सी पंत मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story