चारधाम यात्रा मार्ग पर बढ़ेंगी एसडीआरएफ की पोस्ट, अवकाश रद्द

चारधाम यात्रा मार्ग पर बढ़ेंगी एसडीआरएफ की पोस्ट, अवकाश रद्द
WhatsApp Channel Join Now
चारधाम यात्रा मार्ग पर बढ़ेंगी एसडीआरएफ की पोस्ट, अवकाश रद्द


- एसडीआरएफ को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहने के निर्देश

- सचेत एप से यात्रा व मौसम अपडेट रखें नजर, अतिउपयोगी साबित होगी

देहरादून, 30 अप्रैल (हि.स.)। एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से मासिक बैठक करें चारधाम यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ की पोस्ट बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ सभी कर्मचारियों के अवकाश को रद्द कर दिया। सेनानायक ने अधिकारियों-कर्मचारियों के आवासीय व भोजन व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति तथा अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

सेनानायक मिश्र ने 10 मई से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कई बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात एसडीआरएफ की समस्त टीमों को निर्देशित किया कि यात्रा के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहें, रेस्क्यू उपकरणों की चलायमान स्थिति रखें, पोस्टों पर जनशक्ति बनाए रखें। उन्होंने सभी कर्मियों के अवकाश को रद्द कर दिया है। केवल अतिआवश्यक होने पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाए। सभी लोग सचेत एप डाउनलोड कर लें। इसमें यात्रा व मौसम संबंधी लेटेस्ट सूचनाएं अपडेट होती रहती हैं, जो चारधाम यात्रा के समय अतिउपयोगी होंगी।

कपाट खुलने से पूर्व चारधाम मार्ग का कर लें निरीक्षण

धामों के निकट व्यवस्थापित एसडीआरएफ पोस्ट के प्रभारियों को निर्देशित किया कि कपाट खुलने से पूर्व एक बार चारधाम मार्ग इत्यादि का निरीक्षण कर लें। वर्तमान में एसडीआरएफ राज्य में कुल 31 स्थानों पर व्यवस्थापित है, परंतु यात्रा सीजन के दौरान नौ अतिरिक्त स्थानों पर व्यवस्थापन बढ़ाया जाएगा। उक्त स्थानों पर संबंधित से समन्वय स्थापित कर आवासीय व भोजन संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ड्रोन संचालकों से बनाए रखें संपर्क

राज्य में ड्रोन संचालकों से संपर्क बनाकर रखा जाए, जिससे आपदा या अन्य घटनाओं के दौरान न्यूनतम समय में घटना की वास्तविकता का पता लगाकर रेस्पॉस कार्य किया जा सके। बैठक में सहायक सेनानायक श्याम दत्त नौटियाल, निरीक्षक प्रमोद रावत, कवींद्र सजवाण, उप निरीक्षक जयपाल राणा, विजय रयाल, पूनम शाह, शमां परवीन आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story