11 फरवरी से ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा बसंत उत्सव
-बसंत उत्सव समिति ने बैठक कर लिया निर्णय
ऋषिकेश,19 दिसम्बर (हि.स.)। हृषिकेश बसंतोत्सव समिति की प्रथम बैठक के साथ ऋषिकेश में आयोजित होने वाले बसंतोत्सव का आगाज हो गया है। बसंत उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर शहर वासियों और समिति के लोगों से चर्चा की गई।
मंगलवार को भारत मंदिर में आयोजित बसंतोत्सव समिति की बैठक में, मेला संयोजक दीप शर्मा और हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश में 16 बसंत उत्सव आगामी 11 फरवरी से 16 फरवरी तक मनाया जाएगा।
इसमें 11 फरवरी 2024 को ध्वजारोहण के साथ प्रातः 7:00 बजे बसंत उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा, उसके बाद प्रातः 8:00 बजे स्वर्गीय रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ तथा 10:00 बजे विद्यालय छात्र-छात्राओं अथवा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शाम 6:00 बजे समन्वय संस्था के द्वारा बॉलीवुड नाइट का की प्रस्तुति दी जाएगी। 12 फरवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता और शाम 6:00 बजे गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। 13 फरवरी 2024 को रक्तदान शिविर स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्न शर्मा महाराज की स्मृति में प्रातः 9:00 बजे से 3:00 तक आयोजित किया जाएगा। 11:00 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता और शाम 6:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
14 फरवरी 2024 को दोपहर 1:00 बजे हृषिकेश नारायण भगवान श्री भरत जी महाराज की डोली की शोभा यात्रा नगर भ्रमण पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देगी और दोपहर 3:30 पर बेबी शो का आयोजन किया जाएगा। 15 फरवरी 2024 को भगवान श्री हृषिकेश भरत नारायण जी महाराज का प्रसाद वितरण और दोपहर 2:00 बजे दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम ऋषिकेश में किया जाएगा। 16 फरवरी 2024 को शाम 5:00 बजे दंगल प्रतियोगिता का समापन के साथ बसंत उत्सव समाप्त हो जाएगा।
बैठक में हर्षवर्धन शर्मा , महंत वत्सल पर प्रपन्नाचार्य महाराज, वरुण शर्मा , दीप शर्मा, विनय उनियाल , गोविंद सिंह रावत, निवर्तमान मेयर अनीता ममगांई,के एल दीक्षित ,विनय मनमीत , जयेन्द्र रमोला ,जितेंद्र बिष्ट,बिमला रावत, उषा रावत, रीना शर्मा ,अंजु रस्तोगी ,विजयलक्ष्मी शर्मा,,मंजू बडोला,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।