लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड में अब तक जमा कराए गए 10900 शस्त्र, 94 हजार भवनों से हटाए बैनर-पोस्टर
- सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के 3066 मामले निस्तारित
देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अलर्ट मोड पर है। पारदर्शिता के साथ सकुशल चुनाव संपन्न कराने के दृष्टिगत चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ लगातार कार्रवाई की जारी है। उत्तराखंड की हर गतिविधियाें पर नजर रखी जा रही है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के अनुपालन में लगभग 94 हजार भवनों से पोस्टर-बैनर हटाए गए हैं। सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के लगभग 3066 मामले निस्तारित किए जा चुके हैं। इनमें से 2800 मामले सही पाए गए एवं निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित किए गए। साथ ही लगभग 10900 शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।